काशी की मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज

काशी की मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई अलविदा जुमे की नमाज
X
जुमे की नमाज को देखते हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए

वाराणसी। वाराणसी। रमजान महीने में जुमे की नमाज़ का महत्व होता है। वाराणसी में रमजान महीने के आखिरी जुमे यानी अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। शहर के तमाम मस्जिदों में भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने अलविदा जुमे की नमाज अदा की। अलविदा जुमे की नमाज को देखते हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस फोर्स लगाई गई थी।

अलविदा जुमें की नमाज अदा कर आने वाले लोगों ने बताया कि रमजान का महीना पूरा हुआ है और शुक्रवार की शाम चांद का दीदार होने पर शनिवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। बता दें कि वाराणसी के नदेसर, सिगरा, ज्ञानवापी, बजरडीहा, रेवड़ी तालाब सहित तमाम जगहों के मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई।

Tags

Next Story