अवधेश राय हत्याकांड में माफिया मुख्तार अंसारी दोषी करार, 32 साल बाद आया फैसला

अवधेश राय हत्याकांड में माफिया मुख्तार अंसारी दोषी करार, 32 साल बाद आया फैसला
X
लंच के बाद कोर्ट सुनाएगा सजा

वाराणसी/ वेबडेस्क। 32 साल पूर्व हुए बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड में वाराणसी की एमपी एमएलए कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। विशेष न्यायाधीश अवनीश गौतम ने माफिया मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है।लंच के बाद दोपहर 2 बजे सजा सुनाई जाएगी। इस फैसले पर सुबह से ही लोगों की नजर थी।

अवधेश राय हत्याकांड के गवाह कांग्रेस नेता और पूर्व अजय राय इस मामले में तीन दशक से न्याय के लिए संघर्ष करते रहे। फैसला आने के पूर्व अजय राय ने मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है। बड़े भाई अवधेश राय की हत्या के मामले में अदालत कठोरतम सजा सुनाएगी।

उल्लेखनीय है कि तीन अगस्त 1991 को शहर के चेतगंज थाना क्षेत्र के लहुराबीर इलाके में चर्चित अवधेश राय अपने भाई अजय राय के साथ घर के बाहर खड़े थे। अचानक वहां एक वैन से आए बदमाशों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। अवधेश राय को गोलियों से छलनी कर दिया गया। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में मुख्तार अंसारी को मुख्य आरोपी बनाया गश। मुख्तार के अलावा भीम सिंह, कमलेश सिंह व पूर्व विधायक अब्दुल कलाम और राकेश न्यायिक का भी नाम रहा। इनमें से कमलेश व अब्दुल कलाम की मौत हो चुकी है।

Tags

Next Story