वाराणसी: 8 साल की नाबालिग लड़की का बोरे में मिला शव, मंगलवार से लापता थी बच्ची, रेप की आशंका
वाराणसी : 8 साल की नाबालिग लड़की का बोरे में मिला शव
उत्तरप्रदेश। वाराणसी में बुधवार सुबह नाबालिग लड़की का बोरे में शव मिलने से हड़कंप मच गया। बच्ची मंगलवार से लापता थी। प्राथमिक विद्यालय के पास शव मिला है। मंगलवार शाम घर से सामान लेने के लिए निकली थी। आज सुबह लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम जांच में जुटी है। रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर का मामला है।
जानकारी के अनुसार बच्ची का शव बहादुरपुर गांव के प्राइमरी स्कूल के परिसर में बोरी में बंद मिला है। बच्ची की उम्र 8 साल थी। बोरी के अंदर बच्ची के हाथ पैर बंधे हुए पाए गए हैं और बताया जा रहा है कि, बच्ची के शरीर के निचले हिस्से पर कपड़े भी नहीं थे। लहूलुहान हालत में बोरी में बच्ची का शव रखकर दरिंदों ने स्कूल में फेंक दिया।
बुधवार सुबह प्रिंसिपल ने कॉल कर पुलिस को बुलाया। प्रिंसिपल जब स्कूल आए तो उन्हें बोरी में बच्ची का शव दिखा था। बच्ची रामनगर के सुजाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। मंगलवार से बच्ची लापता थी।
बच्ची के परिजनों ने पुलिस को रात में बच्ची के लापता होने की सूचना दी थी। रात भर ढूंढने के बाद भी बच्ची नहीं मिली। बुधवार सुबह उसका शव स्कूल परिसर से मिला। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बच्ची के परिवार को भी शव मिलने की सूचना दी गई है।