UP में पोस्टर वॉर: वाराणसी में सपा समर्थक ने अखिलेश यादव को बताया 'कृष्ण' तो राहुल गांधी को 'अर्जुन'
Poster war in UP
Poster war in UP : लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवम्बर को उपचुनाव होना है, लेकिन चुनाव से पहले ही प्रदेश में पोस्टर वॉर गरमा गई है।वाराणसी के चौराहों पर शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर लगाया गया। इस पोस्टर में अखिलेश यादव को 'कृष्ण' और राहुल गांधी को 'अर्जुन' बताया गया है।
2012-17 तक प्रदेश में थी विकास की लहर
वाराणसी में पोस्टर लगाने वाले सपा पार्टी कार्यकर्ता एडवोकेट आलोक सौरभ पांडे ने कहा कि, यह बैनर मैंने लगाया है। हमारा लक्ष्य है कि सपा विधानसभा में वापसी करे। जिस तरह की विकास की लहर 2012-17 तक प्रदेश में थी, उसी तरह का विकास, उसी तरह की विकास की लहर प्रदेश में वापस आनी चाहिए।
इससे पहले लगे थे जुड़ेंगे तो जीतेंगे के पोस्टर
सपा कार्यकर्ताओं द्वारा इससे पहले भी यूपी की राजधानी लखनऊ में पोस्टर लगाए गए थे। पोस्टर में अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ पोस्टर पर 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' और 'सत्ताईस का सत्ताधीश' लिखा हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये पोस्टर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विजय प्रताप यादव के द्वारा लगवाए गए थे।
यहां से शुरू हुआ सिलसिला
बता दें कि, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'बटेंगे तो कटेंगे' का का नारा दिया था, जो महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में भी काफी चर्चित है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा के दौरान बांग्लादेश में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए लोगों से एकजुट रहने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश में हुई गलतियां भारत में नहीं होनी चाहिए। सीएम योगी ने कार्यक्रम में कहा, ‘‘राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता, राष्ट्र तभी मजबूत होगा, जब हम सब एकजुट रहेंगे। बंटेंगे तो कटेंगे। बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। एक रहेंगे- नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे। उनके इस बयान का इस्तेमाल चुनाव के दौरान जमकर किया जा रहा है। इसी के बाद से प्रदेश में उसी से मिलते-जुलते पोस्टर लगाने शुरू हो गए।