ज्ञानवापी व्यास तहखाने में पूजा का शेड्यूल जारी, जानिए कब होगी आरती ?

ज्ञानवापी व्यास तहखाने में पूजा का शेड्यूल जारी, जानिए कब होगी आरती ?
X

वाराणसी। जिला अदालत के निर्देश के बाद ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी के तहखाने में गुरुवार को विधिवत पूजा और भोग आरती हुई। तहखाने में 31 साल बाद पूजा-पाठ से वादी पक्ष में खुशी देखी गई। प्रशासन ने मंदिर में पूजा का शेड्यूल जारी कर दिया है।

वादी पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया कि व्यास जी के तहखाने में प्रतिदिन मंगला आरती तड़के 3:30 बजे, भोग आरती - दोपहर 12 बजे, अपरान्ह आरती - शाम 4 बजे, सांयकाल आरती शाम 7 बजे,शयन आरती रात्रि 10:30 बजे होगी। कोर्ट के आदेश के बाद अब तक दो बार पूजा पाठ आरती हो चुकी है।

व्यास परिवार के सदस्य के अनुसार बुधवार देर रात तहखाने में पूजा रात 12:30 पर शुरू हुई और लगभग 1.15 तक चलती रहीं। मंदिर के पांच पुजारी , व्यास परिवार के सदस्य,आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ,काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश मिश्र, पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन,मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिला अधिकारी एस राज लिंगम भी मौजूद रहे।

Tags

Next Story