वाराणसी : दो लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया
वाराणसी/वेब डेस्क। यूपी एसटीएफ ने सोमवार को वाराणसी में दिनदहाड़े दो लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह उर्फ सोनू को लोहता क्षेत्र में मार गिराया। मृत बदमाश का एक साथी मौके से भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है। एसटीएफ की वाराणसी यूनिट मनीष की तलाश में लगातार लगी हुई थी। एएसपी विनोद कुमार सिंह को सोमवार को सूचना मिली कि मनीष सिंह लोहता क्षेत्र में बनकट रेलवे क्रॉसिंग के समीप मौजूद है तो तत्काल उसकी घेराबंदी की गई। लेकिन खुद को घिरता देख मनीष ने फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ ने खुद को बचाते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक गोली सीधे मनीष के सीने में जा लगी और वह ढेर हो गया। मनीष सिंह उर्फ सोनू के पास से 9 एमएम की कार्बाइन, .38 बोर की पिस्टल और 20 कारतूस बरामद हुए हैं। उस पर साल 2007 से लेकर अब तक वाराणसी सहित पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में 32 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। बता दें कि मनीष के गैंग के रोहित सिंह सन्नी, रोहित गुप्ता उर्फ किट्टू, दीपक वर्मा जैसे अपराधियों का एसटीएफ पहले ही एनकाउंटर कर चुकी है। अगस्त 2020 में चौकाघाट में हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह प्रिंस सहित दो लोगों की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या की गई थी। इसके साथ ही अभिषेक के एक दोस्त की हत्या का प्रयास किया गया था।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से शूटर मनीष सिंह सोनू की तस्दीक हुई तो उस पर घोषित इनाम की राशि एक लाख रुपए से बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दी गई। इससे पहले मनीष सिंह सोनू आजमगढ़ में एक सराफा कारोबारी से लूट में वांछित था। सितंबर 2020 में मनीष का नाम मिर्जापुर जिले के चुनार स्थित एक निजी कंपनी के अधिकारी की हत्या और रंगदारी मांगने के मामले में सामने आया। अप्रैल 2021 में पत्रकार एनडी तिवारी की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटर के तौर पर मनीष सिंह सोनू चिह्नित किया गया। मई 2021 में मनीष सिंह सोनू ने खोसिला में पेट्रोल पंप और पोल्ट्री फार्म संचालित करने वाले से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। इन सनसनीखेज घटनाओं को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट और ग्रामीण पुलिस के साथ ही यूपी-एसटीएफ भी सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी। बतौर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दोबारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले यूपी-एसटीएफ की इस कार्रवाई से पूर्वांचल के अपराधियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। इनामी बदमाश मनीष सिंह सोनू नवंबर 2020 में मुठभेड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागा था। 26 नवंबर 2020 की रात वाराणसी पुलिस को सूचना मिली थी कि सरैयां इलाके में एक लाख का इनामी रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू अपने दोस्त इनामी मनीष सिंह सोनू के साथ मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो आमने-सामने की फायरिंग में रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू मारा गया था। लेकिन मनीष सिंह सोनू पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकला था। पुलिस ने इसके बाद मनीष सिंह सोनू का काफी पता लगाया लेकिन कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी।