पोलिंग पार्टियां बूथ पर जाने के लिए तैयार, जिलाधिकारी ने ली जानकारी

पोलिंग पार्टियां बूथ पर जाने के लिए तैयार, जिलाधिकारी ने ली जानकारी
X

वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान की तैयारियोंं में जिला प्रशासन रविवार को सुबह से ही जुटा रहा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने पहड़िया स्थित पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने भी रवानगी स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को परखा।

जिले में पोलिंग पार्टियां यूपी कालेज सहित पांच स्थानों से रवाना हो रही हैं। सभी को ड्यूटी पत्र जारी किया गया है कि विधानसभा के किस बूथ की कमान संभालनी है। देर शाम तक सभी पीठासीन अधिकारी अपने बूथ पर पहुंच कर मतदान की तैयारी को अंतिम रूप देंगे। इसके बाद सोमवार सुबह सात से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। जिले में 1248 मतदान केंद्र के 3371 मतदेय स्थलों पर सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा फोर्स भी नजर रखेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार पिंडरा एवं सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां यूपी कालेज से रवाना हो रही हैं। अजगरा एवं शिवपुर विधानसभा की पहड़िया मंडी से, रोहनिया एवं कैंटोमेन्ट क्षेत्र की जगतपुर इंटर कालेज से, उत्तरी विधानसभा क्षेत्र की कटिंग मेमोरियल इंटर कालेज से, दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र की क्रिश्चियन नर्सरी प्राइमरी स्कूल मिंट हाउस नदेसर से प्रस्थान कर रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार सोमवार सुबह सात बजे से 3371 मतदेय स्थलों पर तीस लाख 80 हजार 840 मतदाता वोट करेंगे।

Tags

Next Story