Sidhi Road Accident: श्रद्धालुओं से भरा वाहन ट्रक से भिड़ा, 7 की मौत, 10 से ज्यादा लोग घायल

Road Accident
Sidhi Road Accident : सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रविवार रात करीब 2 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब एक वाहन, जो मैहर मंदिर में मुंडन कराने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा हुआ था, ट्रक से टकरा गया। इस भीषण दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। घायलों में से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल लोगों को संजय गांधी अस्पताल, रीवा में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी घायलों को जिला अस्पताल सीधी में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
हादसा इतना भयंकर था कि श्रद्धालुओं से भरा वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई, जिससे हर कोई दंग रह गया। घटनास्थल पर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल पहुंचकर घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। घायलों का इलाज अभी भी जारी है और अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब श्रद्धालुओं से भरा वाहन ट्रक से आमने-सामने भिड़ गया। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि यह दुर्घटना बहुत ही दर्दनाक है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
जांच में यह जानकारी सामने आई है कि वाहन में सवार लोग मैहर माता के दर्शन करने जा रहे थे, और उसी दौरान एक बच्चे का मुंडन भी किया जाना था। फिलहाल, हादसे की जांच जारी है। पुलिस ने घटनास्थल से संबंधित सभी साक्ष्यों को इकट्ठा किया है। घटना के बाद राज्य के उच्च अधिकारियों ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।