"आदर्श शिक्षा संस्थान" विषय पर मुकुल कानिटकर जी का उद्बोधन, देखें वीडियो

X

इंदौर/वेब डेस्क। भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री मुकुल कानिटकर जी ने इंदौर में भारतीय शिक्षण मंडल मध्य भारत प्रान्त द्वारा आयोजित प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में "आदर्श शिक्षा संस्थान कैसे हो ?" के बारे में विस्तृत रूप से विचार प्रस्तुत किये। श्री मुकुल जी ने शिक्षा के भारतीयकरण को आज की आवश्यकता बताया है। पूरा उद्बोधन सुनने के लिए उपरोक्त वीडियो को देखें।

Next Story