Rohit Sharma का गुस्सा हुआ वायरल: लाइव मैच में सरफराज खान को जड़ दिया घूंसा, देखें वीडियो
Rohit Sharma का गुस्सा हुआ वायरल
India vs Prime Minister XI: क्या आपने कभी कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को इतना गुस्से में देखा है कि वो लाइव मैच (live match) में किसी को मुक्का मार दें, नहीं, तो चलिए आज हम आपको मैच का आंखों देखा हाल बताते हैं। कैनबरा में भारत बनाम प्रधानमंत्री एकादश अभ्यास मैच खेला जा रहा है। इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जहां टीम इंडिया के कप्तान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। लाइव मैच के दौरान रोहित शर्मा ने सरफराज खान के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
#RohitSharma hilariously punched #SarfarazKhan who kept wickets in the absence of Rishabh Pant and Dhruv Jurel.#PMXIvIND #TeamIndia https://t.co/1X9dmS7AGO
— Circle of Cricket (@circleofcricket) December 1, 2024
दरअसल, रोहित ने मजाकिया अंदाज में सरफराज खान(Sarfaraz Khan) को मुक्का मारा। यह घटना 23वें ओवर में हुई। जहां सरफराज ने स्टंप के पीछे आसान कैच छोड़ दिया। आपको बता दें कि हर्षित राणा ने ओलिवर डेविस को बाउंसर फेंकी। गेंद सरफराज के पास गई लेकिन वह उसे पकड़ नहीं पाए। जिसके बाद कप्तान ने अपने मजाकिया अंदाज में युवा खिलाड़ी की पीठ पर मुक्का मारा।