भारतीय बाजार में जून माह में कई कार और बाइक लांच होने वाली है।
हीरो मोटोकॉर्प अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकल करिज्मा को दोबारा लॉन्च करने की योजना बना रही है
हीरो मोटोकॉर्प की इस बाइक में 400 सीसी का इंजन मिलेगा, ये 27 जून को लांच होगी।
मर्सिडीज बेंज आगामी 22 जून को अपनी 7वीं जेनरेशन मर्सिडीज एएमजी एसएल सीरीज लॉन्च करने वाली है
फॉक्सवैगन इस महीने अपनी एसयूवी टाइगुन और सेडान वर्चुस के नए वेरिएंट्स लॉन्च करने वाली है
मारुती कंपनी इस माह में 7 जून को अपनी नई लाइफस्टाइल एसयूवी जिम्नी 5 डोर को लांच करने वाली है
जिम्नी की शुरुआती शोरूम प्राइस 12 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।
होंडा आगामी 6 जून को अपनी नई एसयूवी एलिवेट को लांच करने वाली है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी एसयूवी थार के एक वेरिएंट को इस महीने लॉन्च कर सकती है