बाइक चलाने वालों के लिए खुशखबरी है, इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Komaki ने अपनी Komaki Ranger का अपग्रेडेड वर्जन लांच कर दिया है।
यह भारत में पहली फुल इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल है, जोकि अब बिक्री के लिए देश के सभी कोमाकी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।
Komaki Ranger इलेक्ट्रिक बाइक में 4 किलोवाट की लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है, यह सिंगल चार्ज में 200 से 250 किलोमीटर की दूरी तय कर दी है।
Komaki Ranger इलेक्ट्रिक बाइक में ईको, सिटी, स्पोर्ट्स और सुपर स्पोर्ट्स जैसे 4 राइडिंग मोड दिए गए हैं, इसके अलावा कार की तरह रिवर्स मोड दिया गया है
Komaki Ranger के अपग्रेडेड मॉडल की एक्स शो रूम प्राइस 1 लाख 85 हजार रुपये है।
Komaki Ranger की ईको मोड में स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटे, सिटी मोड में 55 किलोमीटर स्पोर्ट्स मोड में 65 किलोमीटर और सुपर स्पोर्ट्स मोड में 95 किलोमीटर तक की टॉप स्पीड दी गई है।
बाइक हैंडलबार में में हॉर्न बटन, पास स्विच और इंडिकेटर के साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम, जैसे फंक्शन दिए गए हैं।
नई 2023 komaki रेंजर में की एक एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और स्मार्ट बैटरी एप्लिकेशन दिया गया है
भारत में इस ई-बाइक का मुकाबला सीधे तौर पर किसी से नहीं है लेकिन ड्राइविंग रेंज के मुकाबले में OLA S1 स्कूटर इसे टक्कर देता है।