अब आप अपनी कार में सीएनजी किट की तरह आफ्टर मार्केट इलेक्ट्रिक किट फिट करवा सकते हैं।
पुणे बेस्ड नामक एक ब्रैंड ने मारुति सुजुकी डिजायर सेडान के लिए ईवी कन्वर्जन किट पेश किया है।
नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट ने मारुति सुजुकी डिजायर के लिए दो अलग-अलग इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लॉन्च किए हैं।
Drive EZ और Travel EZ वेरिएंट्स के रूप में हैं और इनकी कीमतें 5 से 6 लाख रुपये तक है।
इन दोनों इलेक्ट्रिक किट की मदद से आप डिजायर को सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर से लेकर 250 किलोमीटर तक चला सकते हैं।
Dzire Drive EZ को फुल चार्ज होने में 5-6 घंटे का समय लगता है, वहीं Dzire Travel EZ को फुल चार्ज होने में 8-10 घंटे का समय लगता है।
टॉप स्पीड की बात करें तो जहां कमर्शल यूज में 80 kmph की स्पीड से चला सकते हैं, वहीं प्राइवेट यूज में इसकी टॉप स्पीड 140 kmph तक है।
भारत में पेट्रोल और डीजल के साथ ही सीएनजी की कीमतें बढ़ने के कारण लोग अब किफायती दान में इलेक्ट्रिक कार की मांग करने लगे हैं।
संभव है कि आने वाले समय में सभी कार कंपनियां एक-एक कर सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी बनाए।