भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता Hero MotoCorp ने आज Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया /
हीरो मोटोकॉर्प का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 भारतीय बाजार में 1.45 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्जिंग में 165 किमी तक की दूरी तय कर सकता है।
V1 दो वैरिएंट्स - V1 Pro और V1 Plus में उपलब्ध होगा।
Vida V1 Pro की कीमत 1.59 रुपये (एक्स-शोरूम) है। जबकि Vida V1 Plus की कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है
10 अक्तूबर से 2,499 रुपये की टोकन राशि पर शुरू होगी। जबकि डिलीवरी दिसंबरके दूसरे हफ्ते से शुरू हो जाएगी
V1 Pro वैरिएंट 165 किमी की आईडीसी रेंज का दावा करता है जबकि V1 Plus में आईडीसी-दावा की गई रेंज 143 किमी है।
फीचर्स की बात करें तो Vida V1 में क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड्स, कीलेस कंट्रोल, SOS अलर्ट,बहुत सारे फीचर्स दिए गए है।
Vida ने स्कूटर को रिवर्स असिस्ट, टू-वे थ्रॉटल और क्विक ओवरटेक के लिए बूस्ट मोड से भी लैस किया है