हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही अपनी बेस्ट सेलर बाइक स्प्लेंडर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट बाजार में लांच करने जा रही है।

Hero Splendor Electric कई वेरिएंट्स में वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकती है।
इसके बेस मॉडल की रेंज 120 किलोमीटर और टॉप मॉडल की रेंज 240 किलोमीटर की होगी
मुंबई बेस्ड GoGoA1 नाम के एक स्टार्टअप ने कुछ महीने पहले हीरो स्प्लेंडर के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लॉन्च की थी, जिसकी कीमत 35 हजार रुपये से ज्यादा थी।
विनय राज सेमशेखर ने हाल ही में हीरो स्प्लेंडर के इलेक्ट्रिक वर्जन की तस्वीर शेयर की है।
विनय ने ज्यादातर पुर्जे पेट्रोल से चलने वाली स्प्लैंडर से लिए हैं और इलेक्ट्रिक अवतार के लिए कुछ ही बदलाव किए हैं।
बाइक के इंजन की जगह काले रंग का बैटरी पैक लगाया गया है और इसके इंजन के अलावा गियरबॉक्स को हटा दिया गया है.
हीरो स्प्लैंडर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के रेंडर में बाइक के साथ 9 किलोवाट बैटरी पैक लगाया गया है जो बाइक के पिछले पहिये को ताकत देता है।