देश के Top-10 Best Selling Scooter की बात करें, तो सबसे ऊपर Honda Activa का नाम आता है
सितंबर 2022 के आंकड़ों को देखें बाजार में करीब 2.45 लाख स्कूटर बिके हैं।
Honda Activa का स्कूटर मार्केट में शेयर करीब 48% रहा है. जबकि पिछले साल के मुकाबले इसकी 255 अधिक यूनिट बिकी हैं.
स्कूटर सेगमेंट में TVS Jupiter दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड रहा है.
कंपनी ने सितंबर 2022 में 82,394 यूनिट्स की बिक्री की है. ये पिछले साल से 26,055 यूनिट्स अधिक है.
देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में 46,851 यूनिट्स के साथ Access तीसरे स्थान पर रहा।
देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में 31,497 यूनिट्स के साथ NTorq चौथे स्थान पर रहा।
देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में 29,994 यूनिट्स के साथ Dio पांचवे स्थान पर रहा।
देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में 19,682 यूनिट्स के साथ Pleasure छठे स्थान पर रहा है।