होंडा कार्स इंडिया ने भारत में होंडा सिटी सिडान का हाईब्रिड मॉडल Honda City e:HEV लॉन्च कर दिया है।
Honda City e:HEV भारतीय बाजार में पहली कार है, जिसमें होंडा सेंसिंग टेकनोलॉजी या ADAS फीचर्स दिए गए हैं।
Honda City e:HEV के सिंगल ZX ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 19.50 लाख रुपये है
कंपनी कार को अपने राजस्थान के तपुकरा मैनुफेक्चरिंग प्लांट में बनाएगी। इसकी डिलीवरी आज से ही शुरू हो गई है।
Honda City e:HEV सिडान में EV, हाइब्रिड, और पेट्रोल ड्राइविंग मोड दिए गए है।
Honda City e:HEV के कैबिन को अपग्रेड के साथ नई अपहोलस्ट्री दी गई है।
Honda City e:HEV में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर, Atkinson Cycle पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दी गई है
Honda City e:HEV में दावे के मुताबिक इसमें 26.5 kmpl का माइलेज मिलेगा।