Hyundai ने 10 जुलाई को भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी Exter को लांच कर दिया है।
कंपनी ने इस कार को 5 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.31 लाख रुपए तक जाती है।
कार में MT और AMT वेरिएंट इंजन दिए गए है, जो 81.86 bhp की पावर और 113.8 nM का टॉर्क जनरेट करेगा।
कंपनी का दावा है कि कार पेट्रोल इंजन में (MT) वेरिएंट में 19.4 और (AMT) वेरिएंट में 19.2 kmpl का माइलेज देगी।
कार को प्रीमियम दिखाने के लिए स्पोर्टी लुक दिया गया है। जिसके चलते ये लोगों की पहली पसंद बन गई है।
कार में एपल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, कई भाषाओं में वॉयस-एक्टिवेटेड कमांड और ओटीए अपडेट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
कार में सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से ईएससी, हिल असिस्ट कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, 6 एयरबैग, सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, दिया गया है।
Hyundai Exter की कीमत Hyundai Exter EX MT: 5,99,900 Hyundai Exter S MT: 7,26,900 Hyundai Exter AMT: 7,96,980 Hyundai Exter SX: 7,99,900 Hyundai Exter CNG: 8,23,990 Hyundai Exter SX(O): 8,63,900
Hyundai Exter भारतीय बाजार में टाटा पंच को कड़ी टक्कर देगी