भारत में लांच हुई Keeway K-Light 250V क्रूजर मोटरसाइकिल।
Keeway K-Light 250V बाइक की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 2.89 लाख रुपये तय की गई है।
Keeway K-Light 250V मोटरसाइकिल तीन कलर ऑप्शन में उतारी गई है।
Keeway K-Light 250V को आप 10,000 रुपये का भुगतान कर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
यह ब्रांड भारत में मौजूद अपने सभी रिटेल स्टोर्स पर कंपनी के एक अन्य ब्रांड Benelli (बेनेली) के साथ बेचा जाएगा।
भारतीय बाजार में Keeway K-Light 250 क्रूजर बाइक का मुकाबला Royal Enfield Classic 350 के साथ होगा।
Keeway K-Light 250V क्रूजर बाइक में 249cc का V-ट्विन इंजन मिलता है।
इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है और इंजन बेल्ट ड्राइव मैकेनिज्म के जरिए पीछे के पहिये को पावर देता है।
Keeway K-Light 250V क्रूजर मोटरसाइकिल की इंटीग्रेटेड जीपीएस यूनिट KEEWAY एप्लिकेशन से जुड़ती है और बाइक की लोकेशन के बारे में बताती रहती है।
कंपनी इस बाइक के साथ 2 साल की असीमित किमी की वारंटी स्टैंडर्ड तौर पर दे रही है।