Kia India ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 लॉन्च कर दी है।
Kia EV6 लोगों को सिंगल चार्ज में 528 किमी तक ले जाएगी।
Kia EV 6 में 77.4kWh का बैटरी पैक होगा। रीयर-व्हील ड्राइव पर ये 229 bhp की मैक्स पॉवर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी
फास्ट चार्जिंग से ये गाड़ी महज 40 मिनट में 10-80% चार्ज हो जाएगी।
Kia EV6 के फ्रंट पर Tiger Nose ग्रिल, टर्न इंडीकेटर, एलईडी हेडलैंप और टेल लाइट दी गई है।
Kia EV6 पांच कलर Snow White Pearl, Runway Red, Aurora Black Pearl, Yacht Blue और Moonscape में आएगी।
Kia EV6 में 12.3 इंच की कर्व्ड टच स्क्रीन और ड्राइवर इंफोर्मेशन के लिए हेडअप डिस्प्ले दिया गया है।
Kia EV6 में सभी पैसेंजर्स के लिए इसमें पर्याप्त लेग स्पेस के साथ-साथ अच्छा बूट स्पेस दिया गया है।
Kia EV6 कंपनी की पहली फुल इलेक्ट्रिक कार है। भारत ने इसकी 355 यूनिट की बुकिंग हो चुकी है।
सितंबर से इस कार की डिलीवरी शुरू होगी।. कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 59.95 लाख रुपये रखी है।