LML अपनी 50वीं सालगिरह पर भारत में दोबारा एंट्री करने का प्लान कर रही है।
LML ने डिमांड गिरने की वजह से भारत में कामकाज बंद कर दिया था।
LML इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर बजाज के चेतक और Ola के S 1 को टक्कर देगी।
कंपनी 29 सितंबर 2022 को इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ जोरदार वापसी करने वाली है.
LML ई-हाइपरबाइक, ई-बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च करेगी
LML ने जर्मनी की ईरॉकिट से हाल ही में साझेदारी की है.
इलेक्ट्रिक हाइपरबाइक फरवरी या मार्च 2023 से ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगी।
लेक्ट्रिक स्कूटर की डिलेवरी अगस्त/सितंबर 2023 से शुरू होगी