सितंबर में मिड-साइज SUV सेगमेंट में महिंद्रा की ऑल न्यू स्कॉर्पियो एन का जलवा देखने को मिला।
पुराने मॉडल के आधार पर स्कॉर्पियो एन को 268% की ईयरली ग्रोथ मिली। वहीं, इस SUV के पास अपने सेगमेंट का करीब 36% मार्केट शेयर रहा।
महिंद्रा की XUV700 समेत टाटा हैरियर, हुंडई अल्काजार, MG हेक्टर, टाटा सफारी जैसी कई SUV पीछे रह गईं।
बता दें कि पिछले महीने स्कॉर्पियो की 9,536 यूनिट बिकीं। जबकि सालभर पहले सितंबर 2021 में ये आंकड़ा 2,588 यूनिट का था।
नई स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी 26 सितंबर, 2022 से शुरू हुई है। कंपनी ये साफ कर चुकी है कि टॉप-एंड Z8 वैरिएंट की डिलिवरी पहले की जाएगी।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के Z8 और Z6 वैरिएंट पर 2 साल का वेटिंग पीरियड है। SUV के टॉप ट्रिम Z8L पर 20 महीने का वेटिंग पीरियड है
बता दें कि महज 30 सेकेंड में इसे 25,000 बुकिंग मिल गई थीं। वहीं, 1.30 घंटे में आंकड़ा 1 लाख यूनिट को पार गया था।
इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख से 23.90 लाख रुपए के बीच है।
SUV में नए डिजाइन किए गए टू-टोन व्हील्स का सेट देखने को मिलता है। एक्सटीरियर के दूसरे हिस्से की बात की जाए तो इसमें क्रोमेड डोर हैंडल, क्रोमेड विंडो लाइन, पावरफुल रूफ रेल्स है