महिंद्रा ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XUV400 का ऑफिशियल टीजर वीडियो जारी कर दिया।
इस एसयूवी का मुकाबला भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन EV से होगा।
एक बार फुल चार्ज होने पर महिंद्रा XUV400 एसयूवी 400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी
महिंद्रा इस XUV400 को 8 सितंबर को भारत में लांच करेगी।
महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।
इसकी सबसे बड़ी खासियत ADAS फीचर होगा, जो XUV400 के टॉप वेरिएंट में दिया जा सकता है।
महिंद्रा XUV400 में दो बैटरी पैक दिए जा सकते हैं और कार की सिंगल मोटर फ्रंट व्हील तक पावर पहुंचाएगी।
ऑटो वेबसाइट रशलेन के मुताबिक XUV400 की संभावित रेंज 350-400 किलोमीटर हो सकती है।
इलेक्ट्रिक कार में टॉप-माउंटेड L-आकार के LED DRLs, स्लीक हेडलैंप, क्लोज-ऑफ फ्रंट ग्रिल, बॉडी क्लैडिंग, प्रोमिनेंट रियर बम्पर, रियर स्पॉइलर और नुकीले टेल लैंप जैसे फीचर्स शामिल हैं।