मारुति सुजुकी ने भारत में ग्रैंड विटारा से पर्दा हटा दिया है। इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun जैसी कारों से होगा।
विटारा की लंबाई 4345 mm, चौड़ाई 1795 mm और ऊंचाई 1645 mm है। वहीं इसका वीलबेस 2600 mm
मारुति विटारा में सिंगल स्लेट, हाई-ग्लॉस ब्लैक और डार्क क्रोम इंसर्ट के साथ नए डिजाइन का ग्रिल है। साइड से यह Toyota Hyryder की तरह दिखती है।
इसमें LED प्रोजेक्टर के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, थ्री-पार्ट LED DRL और बोनट इसे आकर्षक बनाते हैं।
ग्रैंड विटारा में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, वॉयस असिस्ट सिस्टम, प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया गया है।
सेफ्टी के मामले में विटारा 6 एयरबैग दिए गए है। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल है।
मारुति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा को दो इंजन ऑप्शन्स में पेश किया है। इनमें से एक 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन है और दूसरा नया 1.5-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन है।
कंपनी का दावा है कि Grand Vitara का माइल्ड हाइब्रिड इंजन 21.11 kmpl का माइलेज दे सकता है। वहीं इसका स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन 27.97 किमी/लीटर का माइलेज दे सकता है।
कार में माइल्ड हाइब्रिड को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। वहीं दूसरे इंजन को e-CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।