मारुती सुजुकी की ग्रांड विटारा की आज से बुकिंग शुरू हो गई है।
मारुती की ये एसयूवी 20 जुलाई को लांच होगी, 11 हजार रूपए में इसकी बुकिंग जारी है।
15 दिनों में 4 नई कारों की लॉन्चिंग के साथ ही एक नई मिडसाइज एसयूवी की अनवीलिंग होने वाली है।
फ्रेंच कार कंपनी सिट्रोएन आगामी 20 जुलाई को भारत में अपनी दूसरी कार सिट्रोएन सी3 लॉन्च करने वाली है।
छोटी एसयूवी सेगमेंट की सिट्रोएन सी3 का मुकाबला टाटा पंच और मारुति इग्निस से होगा।
हुंडई भारत में जल्द प्रीमियम एसयूवी टुसो का अपडेटेड मॉडल नेक्स्ट जेनरेशन ह्यूंदै टुसो को लॉन्च करने वाली है।
Hyundai Tucson बेहतरीन लुक के साथ आएगी। इसकी शुरूआती कीमत 20 लाख रूपए हो सकती है।
ऑडी अगले हफ्ते 12 जुलाई को भारत में अपनी प्रीमियम सेडान ए8 का फेसलिफ्टेड करने वाली है।
अपडेटेड ऑडी ए8 की कीमत का खुलासा 12 जुलाई को हो जाएगा।
महिंद्रा 21 जुलाई को नई एसयूवी Scorpio N Automatic के साथ ही नई स्कॉर्पियो के 4X4 वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा करने वाली है।