मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी बड़ी गाड़ी Maruti XL6 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है.
Maruti XL6 4 वैरिएंट्स में लॉन्च हुई है. इसमें सबसे कम कीमत Zeta के मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की है
इसे Alpha, Alpha+ और Alpha+ Dual Tone में  वैरिएंट में भी उतारा गया है h
कार में 7 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है जो स्मार्टप्ले के साथ आती है. वहीं ज्यादातर कंट्रोल स्टीयरिंग व्हील पर दिए गए हैं।
6-सीटर ये कार काफी स्पेशियस है. डैशबोर्ड को स्टोन फिनिश दी गई है।
Maruti XL6 में कंपनी ने पहली बार अपनी किसी गाड़ी में वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन दिया है।
नई Maruti XL6 में कंपनी ने 1.5-लीटर का पेट्रोल K15 डुअल जेट इंजन दिया है।
कार में एक 360 डिग्री कैमरा , चाइल्ड सेफ्टी माउंट, एबीएस, पैदलयात्री डिटेक्शन सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं।