मारुती सुजुकी आज भारत की सबसे बड़ी कर सेलिंग कंपनी है।
मारुति सुजुकी ने 10 लाख रुपये तक की कीमत में एक से बढ़कर एक हैचबैक, सेडान, एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट की कारें पेश की हैं।
मारुति की हैचबैक बलेनो की कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.71 लाख रुपये तक है, ये 30 का माइलेज देती है।
मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग सेडान डिजायर की कीमत 6.24 लाख रुपये से शुरू होकर 9.18 लाख रुपये तक जाती है। इसका माइलेज 31.12 km/kg तक की है
मारुति सुजुकी की एसयूवी ब्रेजा की कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 13.96 लाख रुपये तक है। ब्रेजा की माइलेज 20.15 kmpl है
मारुति सुजुकी की 7 सीटर कार अर्टिगा की कीमत 8.35 लाख रुपये से लेकर 12.79 लाख रुपये तक है इसका माइलेज 26.11 km है।
यदि आपका बजट 5 लाख से कम है तो आप आल्टो व एस प्रेसो खरीद सकते है।
मारुति एस-प्रेसो की कीमत 4.25 लाख रुपये से लेकर 6.10 लाख रुपये तक है और माइलेज 32.73 है
मारुति ईको भी अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 5.13 लाख रुपये से लेकर 6.44 लाख रुपये तक है। ईको की माइलेज 20.88 km/kg तक है।