मारुती सुजुकी की एसयूवी ब्रेजा की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है, पिछले महीने मार्च में बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है।
मार्च 2023 में मारुती ब्रेजा की 16,227 यूनिट बिकी है, इससे पहले फरवरी में भी ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी।
मार्च 2023 में टाटा नेक्सॉन दूसरी सबसे सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी, इस दौरान नेक्सॉन को 14,769 ग्राहकों ने खरीदा।
इस कड़ी में हुंडई की एसयूवी क्रेटा तीसरे नंबर पर रही। मार्च में क्रेटा को 14,026 ग्राहकों ने खरीदा।
इस लिस्ट में एक समय टॉप सेलिंग कार रही टाटा पंच चौथे स्थान पर पहुंच गई है। पंच को पिछले महीने 10,894 ग्राहकों ने खरीदा।
टॉप सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में पांचवें नंबर पर Maruti Suzuki Grand Vitara है , जिसे मार्च 2023 में 10,045 लोगों ने खरीदा।
मारुति सुजुकी ब्रेजा की एक्स-शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये है
ब्रेजा के पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20.15 kmpl और ब्रेजा सीएनजी का माइलेज 25.51 km/kg है।
मारुती ब्रेजा का इंटीरियर काफी शानदार है।इसमें एलसीडी डिपस्ले, इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि फीचर दिए गए है।