मारुति सुजुकी की नई एसयूवी ग्रैंड विटारा के लॉन्च का इंतजार कर रहे लोगों का महीनों का लंबा इंतजार आज समाप्त हो गया।
मारुति की यह कार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. इसके कुछ वेरिएंट की वेटिंग पीरियड अभी ही 5-6 महीने के पार निकल चुकी है
कंपनी ने इसे 6 ट्रिम्स 'सिग्मा, डेल्टा, जेटा, अल्फा, जेटा+ और अल्फा' में लॉन्च किया है. इसमें टोयोटा हाइराइडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं
बाजार में मारुति सुजुकी इस कार को हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी कारों से टक्कर मिलेगी.
कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 115 एचपी पावर और 141 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है
कंपनी का दावा है कि यह कार स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मोड में करीब 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. वहीं माइल्ड हाइब्रिड मोड में माइलेज करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर है.
कीमतों की बात करें तो इसके बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये है, टॉप मॉडल की बात करे तो 19.49 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी की यह एसयूवी ब्रैंड विटारा और टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाइराइडर एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी है.
इस कार का इंटीरियर भी काफी शानदार है, डिजाइनिंग के मामले में मारुति सुजुकी ने इसे एकदम अलग रूप दिया है।