वैगनआर स्विफ्ट और बलेनो समेत अन्य कारों को पछाड़ कर टॉप सेलिंग कार बन गई।
पिछले महीने मारुति सुजुकी वैगनआर को भारत में 20,879 ग्राहकों ने खरीदा।
मारुति सुजुकी बलेनो तीसरी बेस्ट सेलिंग कार रही और इसे 16,180 ग्राहकों ने खरीदा।
चौथी बेस्ट सेलिंग कार ब्रेजा रही और इसे 11,836 ग्राहकों ने खरीदा।
मारुति सुजुकी की पिछले महीने की टॉप सेलिंग कारों में पांचवें नंबर पर ऑल्टो है, जिसे 11,548 ग्राहकों ने खरीदा।
मारुति सुजुकी की 7 सीटर कार ईको को अप्रैल 2023 में 10,504 ग्राहकों ने खरीदा।
मारुति डिजायर को पिछले महीने 10,132 ग्राहकों ने खरीदा है।
मारुती की एसयूवी फ्रॉन्क्स को पहले महीने ही 8784 ग्राहकों ने खरीद लिया।
पिछले महीने द ग्रैंड विटारा एसयूवी की 7742 यूनिट और मारुति अर्टिगा की 5532 यूनिट पिछले महीने बिकी है।