एमजी मोटर इंडिया आने वाले समय में भारत में किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है
आने वाले समय में महिंद्रा समेत कई और कंपनियां 10 लाख से सस्ती इलेक्ट्रिक कारें इंडियन मार्केट में पेश करेगी।
MG E230 में सिर्फ दो दरवाजे होंगे।
एमजी की इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में 20kWh का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है।
यह कार सिंगल में चार्ज पर करीब 150 किलोमीटर तक चलेगी
एमजी ई230 में अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, इंटरनेट ऑफ वीइकल, ऑटोमैटिक पार्किंग, वॉयस कमांड मिलेगा
MG E230 को छोटी इलेक्ट्रिक कार को 10 लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
MG E230 में डुअल एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग समेत कई सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।