दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आज से MotoGP रेस शुरू हो गई है।
रफ्तार का ये रोमांच अगले तीन दिन 22 से 24 सितंबर तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर दिखेगा।
तीन दिन तक चलने वाली इस रेस में दो दिन प्रैक्टिस और क्वालिफाइंग सेशन होंगे. .आखिरी दिन तीनों इवेंट्स के फाइनल मुकाबले होगा।
बाइक राइडर्स तीन दिन में तीन इवेंट्स पहला- MotoGP, दूसरा- Moto2 और तीसरा- Moto3 में हिस्सा लेंगे।
Moto3 में भारत के कदाई यासीन अहमद भी भाग लेंगे। उन्हें वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री मिली है।
रेस के लिए भारत के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ट्रैक को दुनिया में सबसे सेफ माना गया है।
मोटो जीपी रेस का भारत में रोड सेफ्टी को लेकर विरोध भी हो रहा है।
भारत में विरोध का बड़ा कारण सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों में भारत का विश्व में नंबर 1 पायदान पर होना है।
यदि आप इस रेस को घर बैठकर देखना चाहते है तो लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते है।