भारत में लॉन्च हुई New Hyundai i20 N Line, Tata Altroz को देगा कड़ी टक्कर
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी प्रीमियम हैचबैक आई20 के अपग्रेड वर्जन नई हुंडई आई20 एनलाइन को लॉन्च कर दिया है।
भारत में लॉन्च हुई New Hyundai i20 N Line, Tata Altroz को देगा कड़ी टक्कर
कंपनी ने नई चबैक में एक नए मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स एड किए हैं।
भारत में लॉन्च हुई New Hyundai i20 N Line, Tata Altroz को देगा कड़ी टक्कर
नई हुंडई आई20 एन लाइन में 1.0 लीटर कापा टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 120 पीएस की मैक्सिमम पावर और 172 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है
भारत में लॉन्च हुई New Hyundai i20 N Line, Tata Altroz को देगा कड़ी टक्कर
New Hyundai i20 N Line: में ऑल न्यू 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही 7 स्पीड डुअस क्लच ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए है।
कंपनी ने हुंडई फेसलिफ्ट i20 N-लाइन को पांच सिंगल-टोन और दो डुअल टोन कलर ऑप्शन पेश कर रही है।
New Hyundai i20 N Line में बोस का 7 स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम, अडवांस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एन लोगों वाली लेदर सीट दी गई है।
नई हुंडई आई20 एन लाइन के मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन वाले N6 वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 9,99,490 रुपये है।
कार की ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में N6 वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 11,09,990 रुपये है।
New Hyundai i20 N Line इस सेगमेंट में Tata altroz को कड़ी टक्कर देगी।