किआ ने अपनी नई सेल्टॉस से पर्दा उठा दिया है।
कंपनी कोरिया के बुसान मोटर शो इसे लांच करने जा रही है।
जनवरी 2023 के ऑटो एक्सपो में कंपनी नई सेल्टोस को भारतीय मार्केट में उतार सकती है।
नई किया सेल्टोस फेसलिफ्ट को नए एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल के साथ अपडेटेड स्टाइल में पेश किया गया है
किआ की इस SUV में अलॉय व्हील दिए गए।
नई सेल्टॉस को 360-डिग्री कैमरे के साथ मार्केट में उतारेगी. हालांकि, ये फीचर टॉप वेरिएंट पर उपलब्ध होगा।
नई Seltos में कनेक्टेड स्क्रीन अभी भी 10.25-इंच यूनिट्स हैं  लेकिन अब इसका शेप थोड़ा कर्व्ड है।
नई सेल्टॉस में पेट्रोल और डीजल इंजन के मौजूदा सेट में कोई बदलाव होने की उम्मीद कम है।
इस कार का मुकाबला Hyundai Creta, Skoda Kushaq जैसी गाड़ियों से होगा.