Nissan pathfinder

Nissan pathfinder का फर्स्ट लुक आया सामने
कंपनी ने दिखाई झलक
निसान ने 2022 के पाथफाइंडर के अपने नए संस्करण की तस्वीर जारी की
कॉम्पेक्ट SUV
सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह निसान की पहली कार
आकर्षक लुक
कर में बड़े शार्प हेड लाइट यूनिट, बड़ा फ्रंट ग्रिल और आकर्षक उल्टे बूमरैंग के आकार के डीआरएलएस आकर्षक बनाते है
दमदार इंजन
नए पाथफाइंडर के हुड के नीचे 284-हॉर्सपावर का 3.5-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन V6 है जिसमें 259 lb-ft का टार्क
डिजिटल डैशबोर्ड
अंदर की तरफ 10.8 इंच के एचयूडी डिस्प्ले के साथ 12.3 इंच का डिजिटल डैशबोर्ड
मोड उपलब्ध
4WD वेरिएंट में 7-पोजिशन ड्राइव और मोड सेलेक्टर की सुविधा है, बर्फ से लेकर कीचड़ तक के मोड उपलब्ध
2022 तक बाजार में उपलब्ध
ये कार 2022 में अमेरिका में होगी लांच, इसके बाद जल्द भारत में होगी