देश की सबसे बड़ी कैब कंपनी OLA आज इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में बड़ा नाम कमा चुकी है।
OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब बाइकके मार्केट में भी कदम रखने जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी जल्द ही 33 इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में उतारने जा रही है।
इन तीनों बाइक्स को 'आउट ऑफ द वर्ल्ड', 'ओला परफॉर्मेक्स' और 'ओला रेंजर' नाम दिया गया है
OLA 'आउट ऑफ द वर्ल्ड' बाइक सिंगल चार्ज में तकरीबन 174 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी।
Ola Performax को कंपनी बतौर मिड-रेंज बाइक के तौर पर पेश करेगी और इसके तीन वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं
Ola Ranger सबसे किफायती इलेक्ट्रिक बाइक होगी. ये बाइक सिंगल चार्ज में तकरीबन 80 किलोमीटर चलेगी
इन बाइक्स की कीमत क्रमश: 1.05 लाख रुपये, 1.15 लाख रुपये और 1.25 लाख रुपये तक हो सकती है।
ओला कंपनी 9 फरवरी, 2023 को नए प्रोडक्ट की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है।