भारतीय दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी प्योर ईवी ने आज ePluto 7G Pro स्कूटर लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन मैट ब्लैक, ग्रे और व्हाइट में पेश किया है।
Pure EV ePluto 7G Pro स्कूटर में राउंड एलईडी डीआरएल, एलईडी हैडलैंप दिया गया है।
Pure EV ePluto 7G Pro स्कूटर में 2.4KW एमसीयू के साथ 1.5KW की मोटर दी गई है
Pure EV ePluto 7G Pro स्कूटर में अन्य स्कूटर्स के मुकाबले बड़ा बूट स्पेस दिया गया है।
Pure EV ePluto 7G Pro स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 से 150 किमी की दूरी तय करेगी।
स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चार माइक्रो कंट्रोलर, स्मार्ट बीएमएस जैसे फीचर्स दिए गए है।
Pure EV ePluto 7G Pro स्कूटर को कंपनी ने 94999 रुपये एक्स शो रूम प्राइस पर लांच किया है।
ePluto 7G Pro स्कूटर भारत में ePluto 7G Pro Okinawa, Ampere, Hero Electric जैसे स्कूटर्स को टक्कर देगा।