टाटा मोटर्स ने आज भारत में अपनी सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV नेक्सॉन EV मैक्स का नया डार्क एडिशन लॉन्च कर दिया है।
Tata Nexon EV Max Dark Edition को दो नए वेरिएंट में लांच किया गया है। XZ+ LUX और XZ+ LUX 7.2 kW AC
Tata Nexon EV Max Dark Edition को सिर्फ मिडनाइट ब्लैक कलर में पेश किया गया है।
Tata Nexon EV Max Dark Edition का इंटीरियर बेहद शानदार है, कार में डार्क-थीम लेदरेट अपहोलस्ट्री दी गई है।
Tata Nexon EV Max Dark Editio की सीट्स में ब्लू स्टिचिंग हाइलाइट्स और ट्राई-एरो परफोरेशन दिया गया है। फ्रंट फेंडर पर DARK key बैजिंग दी गई है
Tata Nexon EV Max Dark Edition का एक्सटीरियर भी शानदार है इसमें चारकोल ग्रे कलर अलॉय व्हील्स दिए गए है।
Tata Nexon EV Max Dark Edition में 40.5kWh का पॉवरफुल लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है, जोकि वर्तमान टाटा नेक्सॉन EV प्राइम से 33 फीसदी ज्यादा दमदार है।
Tata Nexon EV Max Dark Edition 50kW डीसी चार्जर से ये सिर्फ 1 घंटे में 80 फीसदी चार्ज हो जाएगी।
Tata Nexon EV Max Dark Edition 0-100 किमी की रफ्तार महज 9 सेकेंड में पकड़ लेती है।