टाटा मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार टाटा पंच का नया वेरिएंटTata Punch Camo Edition को गुरुवार को लॉन्च किया।
टाटा पंच के इस नए एडिशन को कंपनी ने बाहर से Foliage Green Colour दिया है. वहीं इसमें पिआनो ब्लैक और प्रिस्टीन व्हाइट रंगों में डुअल टोन रूफ दिए गए हैं.
Tata Punch CAMO Edition के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें सात इंच वाला हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 6 स्पीकर दिए हैं
कंपनी ने कार में 16 इंच के चारकोल डायमंड कट एलॉय व्हील्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स दिए है।
Tata Camo Edition Rhythm और Dazzle पैक्स में उपलब्ध है, कंपनी ने इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के गिअर बॉक्स के ऑप्शन दिए हैं।
कार की फ्रंट सीट के साथ रियर सीट्स भी काफी आरामदायक है, इसके अलावा पुश स्टॉर्ट व स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल और फ्रंट फॉग लैम्प जैसे फीचर्स भी इस एडिशन में दिए गए हैं.
इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.85 लाख रुपये से शुरू है. यह बेस मॉडल Punch CAMO Adventure Manual की एक्स-शोरूम कीमत है।
वहीं इसके टॉप मॉडल Punch CAMO Accomplished Dazzle Automatic की एक्स-शोरूम कीमत 8.63 लाख रुपये है.
टाटा मोटर्स ने अपनी इस छोटी एसयूवी को पिछले साल यानी 2021 में लॉन्च किया था, अब तक इसकी 1 लाख से अधिक यूनिट बिक चुकी है।