टाटा मोटर्स ने बुधवार को देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV लॉन्च कर दी।
टाटा नेक्सॉन ईवी और टाटा टिगोर ईवी के बाद अब टाटा टिआगो ईवी के लॉन्च हो जाने से अब तक टाटा की तीन इलेक्ट्रिक कारें बाजार में आ चुकी हैं.
कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार में 24kWh का बैटरी पैक दिया है, जो एक बार पूरी तरह से चार्ज हो जाने पर 315 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है।
कंपनी ने इसमें वही इलेक्ट्रिक मोटर और फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप दिया है, जो हम पहले ही टिगोर ईवी में देख चुके हैं
कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी करीब 57 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। यह कार महज 5.7 सेकेंड में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
ये कार देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी, इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास रह सकती है
कंपनी की टाटा नेक्सॉन ईवी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. टाटा मोटर्स का भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार की 88 फीसदी हिस्सेदारी पर कब्जा है .
टाटा टिगोर ईवी अभी तक सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार थी, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है.
टाटा मोटर्स ने साल 2026 तक 10 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है.