टोयोटा फॉर्च्यूनर ने फुलसाइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर को पिछले महीने मार्च 2023 में 3,108 ग्राहकों ने खरीदा।
इस लिस्ट में स्कोडा कोडियक दूसरे नंबर पर रही, मार्च में इसकी 416 यूनिट बिकी है।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मोस्ट सेलिंग एसयूवी जीप मेरिडियन है, इसे मार्च में 285 ग्राहकों ने खरीदा।
मार्च में चौथे नबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी एमजी ग्लॉस्टर है। इसकी पिछले महीने 247 यूनिट बिकी है।
मोस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में पांचवां नाम फॉक्सवैगन टिगुआन का है, इसे मार्च में 132 ग्राहकों ने खरीदा।
इस लिस्ट में आखिरी नाम सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉसका है, मार्च 2023 में इसकी 52 यूनिट बिकी।
भारत में टोयोटा की एक्स शोरूम कीमत 32.59 लाख रुपये से लेकर 50.34 लाख रुपये तक है।
7 सीटर टोयोटा फोर्च्यूनर अपने इंटरनल और एक्सटीरियर लुक की वजह से लोगों की पहली पसंद है।