टीवीएस मोटर कंपनी ने TVS Raider 125 SmartXonnectTM Technolony बाइक लांच कर दी है।
टीवीएस रेडर 125 में 5 इंच का कलर का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जो कि सभी जानकारी उपब्ध कराता है।
इसमें ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इनकमिंग कॉल अलर्ट जैसे फीचर दिए गए है।
टीवीएस रेडर 125 में 124.8cc का एयर एंड ऑयल कूल्ड 3V इंजन लगा है, जो कि 7,500rpm पर 11.4bhp तक की पावर 6,000rpm पर 11.2Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।
इस कम्यूटर बाइक में Power और Eco जैसे 2 राइडिंग मोड दिए गए हैं।
टीवीएस रेडर की टॉप स्पीड 99kmph तक की है और इसे 0-60kmph तक की स्पीड पकड़ने में महज 5.9 सेकेंड्स का वक्त लगता है।
टीवीएस रेडर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और 5 अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है।
स्प्लिट सीट्स वाली इस बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्ज लगे हैं।
इस बाइक में अंडर सीट स्टोरेज, हेलमेट रिमाइंडर और यूएसवी चार्जर जैसी खूबियां भी हैं।