TVS कंपनी ने हाल में Jupiter को Honda Activa की टक्कर में बाजार में उतारा है।

TVS Jupiter में 109.7cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जबकि Activa 6G में 109.51cc का इंजन दिया गया है।
जूपिटर की लंबाई, ऊंचाई और वीलबेस ऐक्टिवा 6जी के मुकाबले ज्यादा है। ऐक्टिवा में जूपिटर से ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा
ऐक्टिवा 6जी का फ्यूल टैंक 5.3-लीटर, जबकि जूपिटर का फ्यूल टैंक 6-लीटर का है।
TVS जूपिटर 13 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, वहीँ ऐक्टिवा 6जी स्कूटर सिर्फ 6 कलर ऑप्शन में मिलेगी।
जूपिटर का वजन 109 किलोग्राम और ऐक्टिवा 6जी का 107 किलोग्राम है।
दोनों स्कूटर में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं साथ ही फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
ऐक्टिवा 6जी की कीमत 65,419 रुपये, टीवीएस जूपिटर के बेस वेरियंट की कीमत 63,102 रूपए है।