Yamaha India भारत में जल्द इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने की योजना बना रही है।
कंपनी Yamaha NEO और Yamaha EO1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लांच करने की तैयारी कर रही है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को यूरोप में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है
स्कूटर में 2.5kW मोटर है, जिसे 50.4 वोल्ट और 19.2 वोल्ट के लिथियम-आयन बैटरी पैक से जोड़ा गया
Yamaha NEO एक बार फूल चार्ज में 68 किलोमीटर का सफर तय करती है।
स्कूटर में अलॉय वील और सीट के नीचे 27 लीटर का स्टोरेज दिया गया है
Yamaha NEO में Smart Key इंटीग्रेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और फुल LED लाइटिंग सिस्टम मिलेगा।
Yamaha NEO की की कीमत लगभग 2.58 लाख रुपये होगी।
Yamaha Neo का मुकाबला Ola, Ather Energy, Okinawa, Bajaj और TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा।