वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील मोहन को नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बनाया है
इससे पहले नील मोहन यूट्यूब के CPO थे। उन्हें प्रमोट कर ये जिम्मेदारी दी गई है।
गूगल और एल्फाबेट के सीईओ भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक सुंदर पिचाई है।
2004 में सुंदर पिचाई गूगल से जुड़े। 2015 में, गूगल अल्फाबेट कंपनी का हिस्सा बना और पिचाई उसके सीईओ बने।
दुनिया की प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ भारतीय मूल के सत्य नडेला हैं।
कॉफी चेन चलाने वाली दिग्गज कंपनी स्टारबक्स ने भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन को नया सीईओ घोषित किया है
शांतनु नारायण दुनिया की प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर कंपनी एडोब के सीईओ है
साल 2020 की शुरुआत में IBM ने अरविंद कृष्णा को सीईओ पद पर नियुक्त किया है।
क्लाउड कम्युटिंग के क्षेत्र में दिग्गज कंपनी गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन हैं।