चांदी के गहने पड़ गए हैं काले, तो दिवाली के पहले ऐसे करें सफाई

चांदी के आभूषण जैसे पायल झुमके आदि पुराने होने के साथ अपनी चमक भी खो देते हैं.

दिवाली जैसे अवसरों पर घर कि चीजों की सफाई के साथ सुंदरता का भी ख्याल रखा जाता है.

ऐसे में जरूरी है कि चांदी के गहनों की सफाई ऐसी की जाए की सभी सफाई करने का तरीका आपसे पूछने लगें.

चांदी के गहनों को केचप की एक परत से ढक दें और इसे 15 से 20 मिनट के बाद साफ करें अब आपके गहने नए जैसे हो जाएंगे.

नींबू के रस और नमक के घोल में चांदी के पात्र जैसे पायल, झूमके आदि को डूबा कर रखने से नए जैसे चमक आ जाती है.

घिसे-पिटे टूथब्रश पर टूथपेस्ट लगाएं और इसे चांदी की वस्तु पर 5 से 7 मिनट तक धीरे-धीरे रगड़ें चांदी के गहनों का काला पन गायब हो जाएगा.

एल्युमीनियम फॉयल को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर गर्म पानी में डाल दें, एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और धूमिल चांदी को थोड़ी देर के लिए घोल में डुबो दें, मिल गई आपकी नई चांदी.