5 दिनों के इस त्योहार में काले पड़े बर्तनों को कैसे करें साफ? जानें

दिवाली का पांच दिवसीय पर्व खत्म हो गया है.

दिपावली में सनातन धर्म खूब पकवान बनाए जाते हैं, जिससे बर्तन भी काले पड़ जाते हैं.

काले बर्तन जैसे कड़ाही आदि को धुलने में काफी मेहनत लगती है.

ऐसे में आइए आपको बताते हैं ऐसे उपाय जिससे दिवाली के काले बर्तन चुटकियों में चमक जाएंगे.

जले हुए बर्तनों पर पहले बेकिंग सोड़ा रगड़ें फिर इस पर सिरका डालकर 20 मिनट रख दें, अब स्क्रब करने के बाद जैसे ही बर्तन धूलेंगे चमकने लगेंगे.

बर्तनों से जला हुआ निशान मिटाने के लिए सिरका और डिशवॉश सोप का पेस्ट बनाकर रगड़ दें, सब साफ हो जाएगा.

जले हुए बर्तन पर बेकिंग सोड़ा डालें और इसे नींबू से रगड़ते हुए 1 मिनट के लिए साफ करें, आधे घंटे बाद फिर बर्तन साफ हो जाएंगे.