दिल्ली में कल सोमवार से एक बार फिर किसान जुटना शुरू होंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली में 20 मार्च को किसान महापंचायत बुलाई है।
किसान महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए पूरे देश से लाखों किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी पहुंच रहे है
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किसान महापंचायत को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है।
दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी एडवाइजरी में कहा कि करीब 15 से 20 हजार लोगों के महापंचायत में हिस्सा लेने की संभावना है।
पुलिस का कहना है कि वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे रामलीला मैदान के आसपास जाने से बचे
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने महाराजा रंजीत सिंह मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, मिंटो रोड, कमला मार्केट राउंड अबाउट, अजमेरी गेट, भवभूति मार्ग, चमन लाल मार्ग और पहाड़गंज चौक पर डायवर्जन प्वाइंट बनाया है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे, निजामुद रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी जाने वाले यात्री समय से पहले निकले।
यदि कोई असामान्य/अज्ञात वस्तु या व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में दिखाई दे तो पुलिस को इसकी सूचना दी।