चींटियों के बारे में हैरान करने वाले Surprising Facts

Swadesh
सबसे ताकतवर
ची‍ंटि‍यां धरती की सबसे ताकतवर जीव मानी जाती है इनकी 10 हजार से ज्‍यादा प्रजा‍ति‍यां मौजूद हैं इन्‍हें सबसे ताकतवर इसलिए कहा जाता है क्‍याेंकि ये अपने भार का 20 गुना ज्‍यादा ढो सकती हैं।
सबसे तेज दिमाग
चींटियों का दिमाग सबसे तेज माना जाता है। जीव वैज्ञानिकों के अनुसार इनके दिमाग में 250,000 कोशिकाएं होती हैं।
सोशल एनिमल
जी हाँ, चीटियां काफी सोशल होती हैं। ये काम भी आपस में बांटकर करती हैं। रानी चींटी अंडे देती है तो बाकी चींटी उन बच्चों का ख्याल रखती हैं और खाने का इंतजाम करती है।
मादा चींटी नर से ताकतवर
मादा चींटी नर चींटी से ज्यादा ताकतवर होती है। नर चींटी का आकर भी छोटा होता है। रानी चींटी को गर्भवती करने के बाद नर चींटी मर जाती है।
पैरों में होते हैं सेंसर
चींटियों के कान नहीं होते। सुनने के लिए ये पैरों में लगे सेंसर का इस्तेमाल करती हैं। इसलिए हम कह सकते हैं कि, चींटियां पैरों से सुनती हैं।
हेल्पिंग नेचर
चींटियां काफी हेल्पिंग नेचर की होती हैं। इनके पास दो पेट होते हैं। अगर एक पेट में हए अपने लिए खाना रखती हैं तो दूसरे पेट में अन्य चींटियों के लिए खाना रखती हैं।
रानी चींटी का रोल
चींटियां कॉलोनी में रहतीं हैं और रानी चींटी इनकी सबकुछ होती है। रानी चींटी सालों तक जीवित रहती है वहीं बाकी चींटी कुछ दिन ही जी पाती है। अगर रानी चींटी की मौत हो जाए तो पूरी कॉलोनी ही ख़त्म हो जाती है।