वर्तमान में टीवी खरीदने के बाद आपको कई चैनल्स देखने के लिए सेट टॉप बॉक्स लेना होता है।
सेट-टॉप-बॉक्स का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक फ्री टू एयर चैनल्स के लिए ग्राहकों को पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं।
जल्द ही आपको सेट-टॉप बॉक्स से मुक्ति और 200 चैनल फ्री में देखने को मिल सकते हैं।
केंद्र सरकार की ओर से एक नई टेक्नोलॉजी पेश की जा रही है। जिसमें टीवी के अंदर एक सैटेलाइट ट्यूनर लगा रहेगा।
Advt
साधारण शब्दों में कहें, तो सेटअप बॉक्स टीवी के अंदर लगकर आएगा।
इस सैटेलाइट ट्यूनर में कार्यक्रम के करीब 200 फ्री चैनल का प्रसारण किया जाएगा।
टीवी में बिल्ट-इन सैटेलाइट ट्यूनर मिलने से यूजर्स बिना किसी दिक्कत के इन फ्री-टू एयर चैनल्स को देख सकेंगे।
फ्री चैनल्स देखने के लिए ग्राहकों को एक एंटीना लगाना होगा, जिससे टीवी तक सिग्नल्स पहुंच सकें।
इस तकनीक के बाद यूजर्स को अलग से सेटअप बॉक्स नहीं लगाना होगा। इससे यूजर्स का पैसा भी बचेगा।